Cigarette

Google Translator

Friday, 1 January 2021

UKSSSC Update - Group C Exam Calendar 2021

blogger widgets

UKSSSC द्वारा नए साल में अच्छी खबर सभी अभ्यर्थियों के लिए जो समूह ग की तैयारी कर रहे हैं... आयोग ने सभी पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमे आयोग जल्द से जल्द एग्जाम कराने के लिए तैयारी कर रहा है, इसलिए आप भी तैयारी शुरू कर दे... देखे पूरी जानकारी...






आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए एग्जाम डेट प्रस्तावित कर दी है, जिसे दिए गये समय पर करने के लिए आयोग तैयारी कर रहा है... इसलिए आप सभी को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए... 

Official Website - https://sssc.uk.gov.in/

Official Notification - Click Here





ब्लॉग के साथ साथ हमारे फेसबुक पेज (Survey of Uttarakhand) से भी जुड़े रहे राज्य और एग्जाम की हर मुख्य खबर के लिए....

(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)  

 - बाबा बेरोजगार



यह भी पढ़े - 

Group 4 - Helper/Guard Recruitment 2020-21 - Jila Sahkari Bank Ltd. Garhwal (Kotdwar) Uttarakhand  

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, गढ़वाल (कोटद्वार) वर्ग-4 (सहयोगी/गार्ड) के पद पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी हुई है, जिसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन भर कर और साथ ही जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ पंजीकृत पोस्ट से या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा... जाने अधिक जानकारी और पूरी विज्ञप्ति पढ़े...





जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, गढ़वाल (कोटद्वार) वर्ग-4 (सहयोगी/गार्ड) के पद पर आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी है... आवेदन करने के लिए जरुरी अर्हताओं में अभ्यर्थी का उत्तराखंड का निवासी होना यानि स्थाई निवास प्रमाण पत्र धारक होना जरुरी है... साथ ही अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से न्यूनतम हाई स्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है... अभ्यर्थी की आयु विज्ञप्ति प्रकाशन की तिथि (25 दिसम्बर 2020) तक 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए... अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक विज्ञप्ति ध्यान से पढ़े... 

Official Website - zsbkotdwar.org

Last Date - 07-02-2021

Age - 18 to 42 Years 

Fees - for Gen/OBC Rs.750/- and for SC/ST/EWS/PWD/Orphan Rs.500/-

Download Advertisement Details - Click Here

Download Application Form - Click Here 


आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से होगा जो कि किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक या राज्य के ज्जिल सहकारी बैंक या उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लि० के बैंक ड्राफ्ट के रूप में जो "जिला सहकारी बैंक लि० गढ़वाल (कोटद्वार)" के पक्ष में देय हो, आवेदन पत्र के साथ मूल रूप में संग्लन किया जायेगा... शुक वापसी का कोई दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा...

चयन की प्रक्रिया - 



ब्लॉग के साथ साथ हमारे फेसबुक पेज (Survey of Uttarakhand) से भी जुड़े रहे राज्य और एग्जाम की हर मुख्य खबर के लिए....


(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)  

 - बाबा बेरोजगार



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets