9 अक्टूबर को वर्ल्ड पोस्ट डे यानि विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है... आज भले ही email ने कुछ हद तक इसकी जगह ले ली हो पर डाक का तब भी और अब भी उतना ही महत्व है...
एक वो दिन था जब अपनों का हाल जानने के लिए हम चिट्ठी लिखा करते थे, और अपने घर से चिट्ठी का इन्तेजार किया करते थे...
विश्व डाक दिवस प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की सालगिरह पर होता है, जो 1874 में स्विट्जरलैंड में शुरू हुआ था। यूपीयू वैश्विक संचार क्रांति की शुरुआत थी, जिसने पूरी दुनिया में दूसरों को पत्र लिखने की क्षमता का परिचय दिया। विश्व डाक दिवस 1969 में शुरू हुआ था।
9 अक्टूबर को जापान के टोक्यो में 1969 यूपीयू कांग्रेस में पहली बार विश्व डाक दिवस घोषित किया गया था। प्रस्ताव भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य श्री आनंद मोहन नरूला द्वारा प्रस्तुत किया गया था। तब से, डाक सेवाओं के महत्व को उजागर करने के लिए पूरे विश्व में विश्व डाक दिवस मनाया जाता है
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा फैला हुआ नेटवर्क है पोस्ट ऑफिस का, चाहे आप देश के किसी भी कोने में आप तक आप के अपनों की चिट्ठी हमेशा से पहुँचती आ रही है...
पानी में तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस कश्मीर के डल झील में स्थित है...
Source - Twitter |
Source - Twitter |
दुनिया का सबसे ऊंचाई में स्थित पोस्ट ऑफिस 4,400 m (14,400 ft) भी भारत में ही है... हिक्किम, हिमांचल प्रदेश में स्थित है...
Source - Twitter |
ब्लॉग के साथ साथ हमारे फेसबुक पेज (Survey of Uttarakhand) से भी जुड़े रहे राज्य और एग्जाम की हर मुख्य खबर के लिए....
(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar
and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment