
चीन के साथ हो रहे सीमा विवाद के बाद भारत ने कड़े कदम उठाये हैं और उसी में एक बड़ा कदम चीन के 59 mobile apps को Ban करना भी है... वेसे तो इन Apps में कोई जरुरी App नहीं था जिसको लेकर खास परेशानी हमे होनी चाहिए पर जहाँ बात डाक्यूमेंट्स को मोबाइल से स्कैन करने की हो वहां CamScanner App सभी की जरुरत हो चुका था जिसके हटने से थोडा सा प्रॉब्लम हुआ, वेसे तो इसके अलावा बहुत से app हैं जिनका Use अब किया जा रहा है पर उसके जैसे इंटरफ़ेस की कमी कहीं न कहीं सच में खल रही थी, पर अब नहीं... अब एक ऐसा भारतीय app है जो इस से कहीं ज्यादा बेहतर है और ज्यादा ऑप्शन के साथ भी... तो जल्द से जल्द उस app को एक बार जरुर इस्तेमाल कर के चेक करे...