हम सब को मालूम है कि हिटलर की सनक ने पूरी दुनिया को विश्व युद्ध लड़ने के लिए मजबूर कर दिया था, पूरी दुनिया जंग में बर्बाद हो गई थी, सिर्फ और सिर्फ एक सनकी जर्मन तानाशाह की वजह से... हिटलर ने यहूदियों पर बहुत अत्याचार किये थे और अपने देश की जनता के दिमाग में इतना जहर भर दिया था कि वहां के बड़े से लेकर बच्चे तक नाजी सेना में भर्ती हो कर अपनी जिन्दगी बर्बाद कर चुके थे... इसी विषय पर मूवी बनी है "जोजो रैबिट", जिसमे एक छोटे बच्चे जोजो की कहानी को बताया गया ही जो नाजी सेना में शामिल हो कर लड़ना चाहता है और हिटलर को खुश कर अपनी देशभक्ति दिखाना चाहता है... ये मूवी इसलिए भी खाश है क्यूंकि इसमें हिटलर की क्रूरता, बच्चों के दिमाग में हिटलर की सोच को डालने और उसके खिलाफ जाने वालो के साथ होने वाले अत्याचार को कॉमेडी के रूप में दिखाया गया है, आप मूवी देख कर हसेंगे जरुर पर उसके पीछे की सोच को भी जरुर समझेंगे...
जोजो रैबिट मूवी में दिखाया गया है कि किस तरह छोटे छोटे बच्चों के दिमाग में हिटलर की सोच भरी जाती है और उन्हें युद्ध के लिए तैयार किया जाता है, किस तरह हिटलर उनके दिमाग और सोच में घुस चूका है ये बात भी दिखाई गई है... बच्चो के दिमाग में यहूदी (Jew) लोगों के बारे में कैसी बे-सर पैर की बाते डाली जाती है जिससे वो उनसे डरे और नफरत करें...
जोजो भी हिटलर को अपना हीरो मानता है और अडोल्फ़ हिटलर उसका काल्पनिक दोस्त भी है जो सिर्फ उसको दिखाई देता है, यहाँ पर ये काल्पनिक दोस्त वाला फंडा मुझे हिटलर सोच को दिखने का तरीका लगती है जिसे डायरेक्टर ने बड़ी खूबसूरती से दिखाया है...
जोजो नाजी युवा सेना में हिस्सा लेता है और ट्रेनिंग में जाता है, पर 10 साल का मासूम जोजो डर जाता है, जिस बात पर उसके सीनियर उसे चिढाते है और उसे एक रैबिट (खरगोश) को मारने के लिए कहते है पर वो नहीं उस बेचारे खरगोश को नहीं मारना चाहता और उसे भागने लगता है जिस बात पर गुस्सा हो कर सब उसे उसी खरगोश की तरह कमजोर कहते हैं और नाम "जोजो रैबिट" रख देते है...
बाकि मूवी की स्टोरी बता कर मैं मूवी का मजा ख़राब नहीं करना चाहता, इसलिए एक बार इस मूवी को जरुर देखिएगा... जहाँ एक और हिटलर और नाजी की बुरे दिखाई गई है तो दूसरी और एक छोटे बच्चे की जंग के माहोल में जिन्दगी को दिखाया गया है...
कुछ बढ़िया मूवीज में से एक जोजो रैबिट एक बार देखना बनता है...
आपको कैसी लगी बताना जरुर... आप इसे कितने स्टार/पॉइंट देंगे...
जोजो रैबिट मूवी में दिखाया गया है कि किस तरह छोटे छोटे बच्चों के दिमाग में हिटलर की सोच भरी जाती है और उन्हें युद्ध के लिए तैयार किया जाता है, किस तरह हिटलर उनके दिमाग और सोच में घुस चूका है ये बात भी दिखाई गई है... बच्चो के दिमाग में यहूदी (Jew) लोगों के बारे में कैसी बे-सर पैर की बाते डाली जाती है जिससे वो उनसे डरे और नफरत करें...
जोजो भी हिटलर को अपना हीरो मानता है और अडोल्फ़ हिटलर उसका काल्पनिक दोस्त भी है जो सिर्फ उसको दिखाई देता है, यहाँ पर ये काल्पनिक दोस्त वाला फंडा मुझे हिटलर सोच को दिखने का तरीका लगती है जिसे डायरेक्टर ने बड़ी खूबसूरती से दिखाया है...
जोजो नाजी युवा सेना में हिस्सा लेता है और ट्रेनिंग में जाता है, पर 10 साल का मासूम जोजो डर जाता है, जिस बात पर उसके सीनियर उसे चिढाते है और उसे एक रैबिट (खरगोश) को मारने के लिए कहते है पर वो नहीं उस बेचारे खरगोश को नहीं मारना चाहता और उसे भागने लगता है जिस बात पर गुस्सा हो कर सब उसे उसी खरगोश की तरह कमजोर कहते हैं और नाम "जोजो रैबिट" रख देते है...
बाकि मूवी की स्टोरी बता कर मैं मूवी का मजा ख़राब नहीं करना चाहता, इसलिए एक बार इस मूवी को जरुर देखिएगा... जहाँ एक और हिटलर और नाजी की बुरे दिखाई गई है तो दूसरी और एक छोटे बच्चे की जंग के माहोल में जिन्दगी को दिखाया गया है...
कुछ बढ़िया मूवीज में से एक जोजो रैबिट एक बार देखना बनता है...
Jojo Rabbit (2019) (Wikipedia Link)
Comedy, Drama, War
Director - Taika Waititi
IMDb Ratting - 7.9
Oscar 2020 Winner - Best Adapted Screenplay
आपको कैसी लगी बताना जरुर... आप इसे कितने स्टार/पॉइंट देंगे...
No comments:
Post a Comment