हम सब को मालूम है कि हिटलर की सनक ने पूरी दुनिया को विश्व युद्ध लड़ने के लिए मजबूर कर दिया था, पूरी दुनिया जंग में बर्बाद हो गई थी, सिर्फ और सिर्फ एक सनकी जर्मन तानाशाह की वजह से... हिटलर ने यहूदियों पर बहुत अत्याचार किये थे और अपने देश की जनता के दिमाग में इतना जहर भर दिया था कि वहां के बड़े से लेकर बच्चे तक नाजी सेना में भर्ती हो कर अपनी जिन्दगी बर्बाद कर चुके थे... इसी विषय पर मूवी बनी है "जोजो रैबिट", जिसमे एक छोटे बच्चे जोजो की कहानी को बताया गया ही जो नाजी सेना में शामिल हो कर लड़ना चाहता है और हिटलर को खुश कर अपनी देशभक्ति दिखाना चाहता है... ये मूवी इसलिए भी खाश है क्यूंकि इसमें हिटलर की क्रूरता, बच्चों के दिमाग में हिटलर की सोच को डालने और उसके खिलाफ जाने वालो के साथ होने वाले अत्याचार को कॉमेडी के रूप में दिखाया गया है, आप मूवी देख कर हसेंगे जरुर पर उसके पीछे की सोच को भी जरुर समझेंगे...