आर्य कन्या इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा में कनिष्ठ सहायक पद के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है। जल्द अप्लाई करें।
कनिष्ठ सहायक के पद के लिए इन्टर के साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान और अच्छी टाइपिंग स्पीड जरूरी है। साथ ही सेकयोजन कार्यालय में नाम रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षिक, प्रशिक्षण, स्थाई निवास आदि के सत्यापित प्रतिलिपि (फोटोकॉपी) भेजना जरूरी है नही तो फॉर्म कैंसिल हो सकता है।
आवेदन की लास्ट डेट विज्ञापन जी तिथि से 21 दिन के भीतर (26-27 सिंतबर तक) है। आवेदन शुल्क 300 रुपये के पोस्टल आर्डर या बैंक ड्राफ्ट जो कि प्रबंधक आर्य कन्या इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा के नाम देय होगा।
आवेदन पत्र आर्य कन्या इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा से प्राप्त किया जा सकता है।
जुड़े रहे ब्लॉग से।।
(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar
and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)
- बाबा बेरोजगार
कनिष्ठ सहायक के पद के लिए इन्टर के साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान और अच्छी टाइपिंग स्पीड जरूरी है। साथ ही सेकयोजन कार्यालय में नाम रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षिक, प्रशिक्षण, स्थाई निवास आदि के सत्यापित प्रतिलिपि (फोटोकॉपी) भेजना जरूरी है नही तो फॉर्म कैंसिल हो सकता है।
आवेदन की लास्ट डेट विज्ञापन जी तिथि से 21 दिन के भीतर (26-27 सिंतबर तक) है। आवेदन शुल्क 300 रुपये के पोस्टल आर्डर या बैंक ड्राफ्ट जो कि प्रबंधक आर्य कन्या इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा के नाम देय होगा।
आवेदन पत्र आर्य कन्या इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा से प्राप्त किया जा सकता है।
जुड़े रहे ब्लॉग से।।
(Like Us on Facebook - FB/BabaBerojgaar
and for Uttarakhand News and Updates - FB/SurveyOfUttarakhand)
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment