प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को रूस ने अपने देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से पुरष्कृत करने का निर्णय लिया है। हाल ही में सऊदी अरब ने भी आने देश के सबसे बड़े अवार्ड से प्रधानमंत्री और भारत को सम्मानित किया है।
रूस का सबसे बड़ा अवार्ड Order Of Saint Andrew The Apostle प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाएगा। मोदी भारत के पहले प्रधामनमंत्री होंगे जो इस अवार्ड को प्राप्त करेंगे।
Indian Prime Minister Narendra Modi received the Order of St Andrew for outstanding achievements in promoting partnership with Russia https://t.co/mdTIVoFDJ5— President of Russia (@KremlinRussia_E) April 12, 2019
दुनिया के बड़े देश अब भारत की और अपने हाथ खुद बढ़ा रहे हैं। वह भारत के साथ होना चाहते हैं और भारत की बढ़ती ताकत को समझते हैं।
Honoured to receive this prestigious award. I thank President Putin and the people of Russia.— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2019
Foundations of India-Russia friendship are deep & the future of our partnership is bright.
Extensive cooperation between our nations has led to extraordinary outcomes for our citizens. https://t.co/4ppEC7ZAWe
दुनिया के प्रमुख देशों द्वारा अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भारत के प्रधानमंत्री को सम्मानित किया गया...
- अरब देश का सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार - The Kind Abdulaziz Sash
- अफगानिस्तान का सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार - Amit Amanullah Khan Award
- पलेस्तीन का सर्वोच्च सम्मान - Grand Collar
- सयुंक्त राष्ट्र (United Nation) द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिए किये गये कार्य के लिए - Champions of The Earth
- दक्षिण कोरिया का सबसे बड़ा सम्मान - Seoul Peace Prize
- UAE का सर्वोच्च सम्मान - Zayed Medal
Credit - Google |
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment