Cigarette

Google Translator

Monday, 12 November 2018

RRB ALP 1st stage CBT Result cancelled

कुछ समय पहले असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के पदों के लिए हुए 1st Stage CBT Exam का रिजल्ट जारी किया था। रेलवे बोर्ड ने ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है ALP और तकनीशियन के प्रथम चरण के CBT Exam का रिजल्ट को कैंसिल कर उसमें सुधार कर के दुबारा जारी किया जाएगा।। 







आंसर की में कुछ गड़बड़ी होने की कई शिकायतों के बाद रेलवे बोर्ड ने इसमे संशोधन करने की जानकारी जारी की है और अब दुबारा से रिजल्ट जारी किया जाएगा।।

RRB ALP 1st stage CBT Result cancelled, official notification

Also Read - RRB ALP 1st Stage CBT result


अब देखना होगा कि नए रिजल्ट से कितनो को फायदा और कितनो को नुकशान होता है। समय और रिजल्ट बदलते देर नही लगती।।

अब 12 दिसंबर से होने वाले द्वितीय चरण के CBT एग्जाम को भी अब 24 दिसंबर से कराया जाएगा।

जुड़े रहे ब्लॉग से।।

- बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets