UKSSSC द्वारा आयोजित 28 अक्टूबर को कंप्यूटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक सहित पदों के लिए एग्जाम में पेपर का पैटर्न कुछ अलग था... खास कर के एक सवाल जिसने सभी को चौंका दिया था वह था, उत्तराखंड के प्रसिद्ध चित्रकार मोला राम के बारे में...
इस बार आयोग ने थोडा अलग सवाल पूछा कि मोला राम का पारिवारिक व्यवसाय क्या था? सभी को लगा कि चित्रकार ही होगा.... पर जब आंसर की में सही जवाब सुनार था तो सभी सदमे में आ गये... और उस को दूर करने के लिए तरह तरह के मेसेज शेयर होने लगे... जिसने सभी को हंसाया और थोडा टेंशन को कम किया देखिये सभी मेसेज एक नजर में... (उन्हें शेयर करने वालों के नाम प्राइवेसी के कारण शो नहीं किया गया है)
इन सब के बाद इसमें असली तड़का तो तब लगा जब कुछ लोगों ने मोला राम के नाम से फेसबुक id तक बना दी...
id 1 |
id 2 |
मजाक तक सही है... थोडा एग्जाम का टेंशन कम हुआ सभी का... और अब वापस में पढाई में जुट जाइये... पैटर्न बदलता रहेगा... पढ़ते रहिये...
NOTE - कुछ लोगों द्वारा रूपये पर भी पेन से लिखा गया है, जिसका हम समर्थन नहीं करते है और ये बिलकुल गलत तरीका है... इस तरह से कोई भी काम न करें और न ही शेयर करें, मजाक मजाक में यह परेशानी का सबब बन सकता है..
सभी का धन्यवाद जिन जिन ने ये पोस्ट कर हम सब को हंसाया.... थैंक्स...
जुड़े रहे ब्लॉग से.... सब्सक्राइब करे...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment