Cigarette

Google Translator

Wednesday, 23 May 2018

उत्तराखंड - बीच खाई में अटकी 9 जिंदगी

बचाने वाला भगवान है। भगवान खुद नही आते बचाने पर कुछ न कुछ ऐसा करते हैं कि उनपर यकीन और बढ़ जाता है।
देवप्रयाग से दिल्ली जा रही मैक्स के साथ के साथ ऐसा ही 
कुछ हुआ।




उत्तराखंड के देवप्रयाग से दिल्ली के लिए जाने वाली मैक्स गाड़ी के साथ हुई एक घटना ने सब को अपने विश्वास पर कायम रखा कि जाको राखें सइयां, मार सके न कोई।।

देवप्रयाग से जीप में 9 सवारी दिल्ली के लिए जा रही थी कि देवप्रयाग से सिर्फ 6-7 km की दूरी पर ही गाड़ी खाई की तरफ गिर गई और रोड में काम चलने के कारण मलबे में फिसलने लगी तभी अचानक मलबे में पड़े एक पत्थर में गाड़ी अटक गई।




अचानक मैक्स खाई में गिरने लगी और मलबे में एक पत्थर पर अटक गई। यात्रियों की चीख सुनकर लोगों ने मदद की और JCB में रस्सी बांध कर गाड़ी को ऊपर खींचा गया।

सभी सुरक्षित हैं। आप भी सफर में ध्यान रखे और अपने ड्राइवर को भी धीरे चलने की गुजारिश करें।

- बाबा बेरोजगार 





No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets