Cigarette

Google Translator

Wednesday, 7 March 2018

बिना चालन, बिना हेलमेट चल रहे इलेक्ट्रिक स्कूटी

  शहर में ट्रैफिक के इतने सख्त नियमो के बावजूद एक लड़का बड़े अकड़ से रोड में बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा था... शहर में हर जगह CPU (सिटी पेट्रोलिंग यूनिट) होने के बाद भी कोई डर नहीं.... क्यों???




ऑटो में घर जाते समय आगे बिना हेलमेट स्कूटी चलाते लड़के को देख कर औटोवाला बोला कि ये देखो, इनके मजे हैं, कोई मतलब नहीं हेलमेट पहनने के का... क्यूंकि इलेक्ट्रिक स्कूटी है तो हेलमेट जरुरी नहीं...

ये सुन कर मैं चौंका, क्यों सर जी, ऐसा क्यों??? क्या हेलमेट सिर्फ डर के मारे, या फिर नियमों के डर से ही पहनना जरुरी है?? अपनी सुरक्षा की किसी को जरुरत नहीं... क्या एक्सीडेंट इनके साथ नहीं होगा या इनके साथ कभी कोई गाड़ी वाला नहीं टकराएगा क्यूंकि ये महामानव इलेक्ट्रिक स्कूटी में सवार हैं??? अजीब नियम हैं...





मुझे नहीं पता कि क्या सच मैं ऐसा कोई नियम है या नहीं, पर जिस तरह शहर में हाईवे पर ये बिना हेलमेट घूम रहे हैं, ये नियमों को मानने वालो का न केवल मजाक बनाते है बल्कि अपने सेफ्टी के साथ भी खेल रहे हैं... नियम हो या ना हो, हेलमेट जरुर पहने... पुलिस वालो से डर के नहीं, दूसरों के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार वालों के लिए...

हेलमेट जरुर पहने...

     - बाबा बेरोजगार 


No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets