Cigarette

Google Translator

Tuesday, 27 February 2018

Big News about Sridevi's postmortem report - क्या श्रीदेवी की मृत्यु डूबने से हुई???

शानिवार रात अचानक बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी कपूर का दिल का दौरा पड़ने से दुबई में मृत्यु होने की खबर से सब को चोंक दिया था। पर...


इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिस से सब हैरान हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत अचानक डूबने से हुई है और इस रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने की बात नही कही गई है। जिस से सब को किसी साजिस का शक है।









पर दुबई पुलिस से अपने रिपोर्ट में कहा है कि किसी भी प्रकार की साजिश नही है। अचानक बाथ टब में डूबने से इनकी मृत्यु हुई है। और शरीर मे अल्कोहल की मात्रा भी मिली है जो सायद पार्टी में ली गई हो।।














फिलहाल आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से भारत आने की गुंजाइश है। और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार वालो को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति शांति।।
- बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets