Cigarette

Google Translator

Sunday, 8 May 2016

Happy Mother’s Day – एक पोस्ट मम्मी के नाम

blogger widgets
       “माँ”, “मदर”, “मोम” “मम्मी” कहे या फिर पहाड़ी में “ईजा”... आज का दिन माँ के नाम... मई महीने के दूसरे सन्डे को Mother’s Day के रूप में मनाया जाता है... आज के दिन आप सभी लोग अपनी माँ के लिए कुछ खास जरूर करे...

happy mother's day

वेसे तो ये एक पाश्चात्य सभ्यता की निशानी कह के लोग टाल देते हैं... क्यूंकि भारतीय समाज में माँ को ऊँचा और अलग दर्जा दिया गया है... और माँ के लिए कोई एक खास दिन की जरूरत नहीं... पर आज कल के बिजी दिनचर्या में एक अलग के दिन के बहाने ही सही हम अपनी फीलिंग बता तो सकते हैं... साल भर चाहे कुछ न कहे...

happy mother's day
source - google

माँ साल भर हमारी सारी इच्छाएं पूरी करती हैं... कुछ भी बोल तो खाने के लिए पका देती है... कोई नखरे नहीं... खाना खाने के बाद जहा हम सब मज्जे से मोबाइल ले के या टीवी के सामने बैठ के अपना खाना पचाते हैं वही माँ जूठे बर्तनों को धोने बैठ जाती है... ये तो बस एक छोटी सी बात है...

happy mother's day
source - google

हम सब माँ का आदर करते हैं... पर बताते नहीं... पर आज तो बनता है बाबा... चाहे उनकी पसंद की चॉकलेट ले आओ या फिर चिप्स... केक ले आओ या फिर खीर ही बनालो.. नहीं तो कम से कम एक कप चाय का ही बना के पिला दो... इसी बहाने माँ भी सोचेगी इस कमीने को आज हो क्या गया है... हीहीही... कही कोई लड़की तो ना भगा लाया यो... हाहाहा...







लव यू मम्मी... मुझ जैसे निक्कमे नालायक और बेरोजगार बेटे को अब तक घर में रखने और मुझे सहने के लिए... हाहाहा... आपका....


-    बाबा बेरोजगार 




No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets