Cigarette

Google Translator

Tuesday, 29 March 2016

थप्पड़ से नहीं भूतो से डर लगता है बाबा...

blogger widgets
बचपन में जब भी कोई हॉरर मूवी या फिर नाटक देखता था तो उस में एक बात हर जगह एक होती थी वो था बड़ा सा घर....

ghost house bhoot bangla



      अक्सर बड़े घर में सब के लिए अलग अलग कमरे बने होते हैं... छोटे छोटे बच्चो को भी बचपन से अलग सुलाते हैं... बड़ा बेकार लगता है... अब इसे में तो डर लगेगा ही न बाबा...


horror doll bhoot


      तब मैंने सोच लिया था कि कुछ भी घर जब भी बनायेंगे इतना बड़ा नहीं कि एक घर में रह के भी अकेले रहने जैसा लगे...

ghost bhoot







      मुझे तो बहुत डर लगता है भूतों से... पता नहीं लोग कैसे रह लेते हैं इतने बड़े घर में... हॉरर मूवी में भी हीरो पूरे पैसे लगा के एक बड़ा सा घर लेता है... और फिर क्या भूत भी आ जाते हैं इतनी खाली जगह देख के.... हीहीही....

      घर ज्यादा कमरों से नहीं बल्कि साथ में रह के सुख दुःख बटने से बनता है... बस इतनी सी बात है जो हमे दुखों और हाँ भूतों से भी बचा के रखता है... जय हो बाबा...

-    बाबा बेरोजगार





No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets