Cigarette

Google Translator

Sunday, 8 November 2015

दिवाली की तैयारी बाबा जी के साथ...

       हेल्लो दोस्तों, दिवाली आ ही गई है... और साथ ही घर की साफ़ सफाई और सजाना संवारना शुरू हो गया होगा... मैं भी लगा हूँ आज कल...




       अभी घर में सफाई और पुताई हो गई... और साथ ही मंदिर और घर के दरवाजों के चोखट में रंगोली भी बना दी है... मुझे याद है पहले घर में लाल मिटटी या फिर गेरू को पानी में भीगा कर उस से लाल लिपाई की जाती थी फिर उस में चुने के पानी से सफ़ेद डिजाईन रंगोली बनाते थे... पर अब सब घर सीमेंट के हो गये हैं तो ये ज्यादा टिक नहीं पता है तो अब पेंट से ही डिजाईन बनाते हैं...








       देखने में बहुत ही प्यारा और खूबसूरत लगता है... फिर उसी से लक्ष्मी जी के पाँव के छाप भी बनाये जाते है क्यूंकि लक्ष्मी जी घर में प्रवेश उसी में चल के आती हैं... तो घर जितना अच्छे से साफ़ और सुन्दर होगा लक्ष्मी जी प्रसन्न हो के वहीँ पहले आएँगी...


       बस दिवाली के दिन वो पुरानी यादें ताजा हो गई... थोडा मेहनत लगी मुझे ये लगाने पर लास्ट में पूरी मेहनत को देख के दिल गार्डन गार्डन हो गया बाबा... जय हो...


-    बाबा बेरोजगार 




No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets