Cigarette

Google Translator

Wednesday, 17 June 2015

मैगी की कहानी भी बड़ी फ़िल्मी है

blogger widgets
मैगी की कहानी भी बड़ी फ़िल्मी है... पता ही नहीं चला की कल तक जो हर घर में राज करती थी, हर किसी की चाहे वो बच्चा हो, बुड्ढा हो, जवान हो, नर हो या फिर नारी... सब की पहली पसंद थी... और आज समय ने ऐसे करवट ली की उस के चाहने वाले ही उस के सबसे बड़े दुश्मन हो गये... आज तो मैगी का भी इन्सान और इंसानियत से भरोसा उठ गया होगा...


pc - google





      खुद मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि मैगी पर बैन लग गया है और मार्किट से हटा दिया है... सब कुछ एक सपने जैसा लग रहा है... खुद मैगी को भरोसा नहीं हो रहा होगा की उसका सब कुछ लूट गया... उसके सब आशिक एक साथ बेवफा हो गये...


pc - google


      बिलकुल फिल्म की तरह मैगी सब के दिलो में राज करती है और फिर अचानक ऐसी राजनीति होती है की उस का सब कुछ मिनटों में बर्बाद हो जाता है... मैगी के बैन होने से सभी को नुकसान हुआ है.... मैगी के भरोसे ही तो कितने गरीब लोगो की दुकाने चलती थी और कुछ अमीरों की भी... मैगी सेण्टर के नाम से हर जगह कोई न कोई दुकान होगी ही... नहीं भी होगी तो हर होटल में मैगी जरूर बनती है...


pc - google

      उस से जयादा नुकसान तो बच्चों का हुआ है जो फटाफट मैगी बना के खा लिया करते थे या फिर स्कूल के टिफ़िन में मैगी ले जा कर कितना खुश हुआ करते थे... और उस से भी जयादा नुक्सान किसी का हुआ है तो वो है मुझ जैसे सिंगल लोग जो फटाफट मैगी बना कर खा अपने काम धंधे में लग जाते थे... अब साला क्या बनाये ये सोचते रह जाते है... मैं तो मैगी बनाने में इतना एक्सपर्ट हो गया था की होटलों वाली भी बनाने लग गया था... खा के ऐसा लगता था की बस ख़तम ही न हो... ओ होहो ... याद मत दिलाओ यार वो दिन...


      मैगी तुम दिल छोटा मत करो हम तुम्हारे साथ है... मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले ने कहा है की हम फिर से एक सेहतमंद और उतनी सी स्वादिस्ट मैगी ले कर जल्द वापस आयेंगे... हम सब अपनी जान मैगी के इंतज़ार में रहेंगे...



-    बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets