आज महिलाएं हर जगह आगे आ
रही हैं... पर एक आज कल एक ऐसा मुददा सामने आया है कि भारत के नोट में कोई महिला
क्यों नहीं है...???
pc - google
100 रुपये नोट की जानकारी....
लम्बाई – 157 mm
चौड़ाई – 73 mm
हाल ही में ये
सवाल कोलकाता की एक विज्ञान की टीचर ने change.org लाँच करके पूछा है...
-
Women On Currency (@WomenOn
100) May 26, 2015
ये सप्ताह भर
पहले ट्विटर पर आया है.... ब्लॉग और ऑनलाइन याचिका के जरिये भी इसकी पब्लिसिटी हो
रही है, ये कैम्पेन लोगो से उनकी राय मांग रहा है और पूछ रहा है की 100 रूपये के
नोट पर वो किस महिला को देखना चाहते हैं...
टीचर पूनम
शर्मा ने कहा की “कई लोग पूछते हैं कि 100 के नोट पर किसी महिला की तस्वीर होने से
क्या फर्क पड़ जायेगा...ये कुछ ऐसा होगा कि जिससे एक छोटी लड़की प्रेरित होगी होगी,
कोई छोटी बच्ची जब नोट पर किसी महिला को देखेगी तो उसे एक अच्छे भविष्य को ओर बढ़ने
की प्रेरणा मिलेगी...”
अभी तक इस में
6 मजबूत नाम दिए हैं.... इसके लिए स्वतंत्रता सेनानी अरुणा आसिफ अली, समाज सुधारक
कमला देवी चट्टोपाध्याय, शिक्षाविद पंडिता रामाबाई, भारत और ब्रिटेन में लॉ की
प्रेक्टिस करने वाली पहली महिला कोरनेलिया सोराबजी, राजनैतिक एक्टिविस्ट भिकाजी
कामा और शिक्षाविद सावित्री फुले का नाम है...
-
बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment