Cigarette

Google Translator

Sunday, 31 May 2015

सब दोस्तों की शादी हो गई लगता है अगला नंबर अपना ही है...

blogger widgets
आज कल शादियों की धूम धाम चल रही है.... मेरे दो खास दोस्तों ने भी इस साल शादी कर दी... एक की अप्रैल में थी तो दूसरी की मई में... पर अफ़सोस में दोनों शादियों में नहीं जा सका ... मुझे अपने गाव जाना पड़ गया था...

pc - google




      बुरा तो बहुत लगा क्यों की वो दोनों मेरे कॉलेज टाइम से ही मेरे बेस्ट फ्रेंड्स थे... हम चार दोस्तों को बहुत मस्त ग्रुप था जिस में से दो कमीनों ने फटाफट शादी कर ली... तब लगा की यार लगता हैं हम अब बड़े हो गये हैं... मन से बचपना नहीं जाता तो सोचते थे की अभी उम्र ही क्या है पर जिस तरह अपने सभी दोस्तों की एक एक कर के शादी हो रही है लग रहा है की समय बहुत जल्दी जाता है... अभी कल की ही बात थी की हम सब स्कूल ड्रेस में अपना अपना बैग ले के जाते थे... हंसी मजाक और पढाई.... बस ये सब ही था अपनी लाइफ में... और आज साला शादी पे शादी हो रही है...

      जब साथ के दोस्त फेसबुक या फिर व्हात्सप्प पर अपने शादी की फोटोज डालते हैं तो बड़ा अच्छा लगता है दोस्त को खुश देख कर पर हंसी भी आती है... फोटो देख कर पता नहीं पुरानी सारी बातें, सारी मस्ती... वो साथ में क्रिकेट खेलने जाना... शाम को मार्किट जाना.... खूब मजाक मस्ती करना सब याद आ जाता है... तब को लड़की घास तक नहीं डालती थी और आज साला शादी के बाद भाभी जी के साथ मस्त मस्त पोज़ दे रहा है.... हाहाहाहा


pc - google

      अच्छा लगता है दोस्त को इस तरह एक नयी जिंदगी शुरू करते हुए.. और बस एक ही दुआ मन में आती है की ये बस इस लड़की का जो अपना सब कुछ छोड़ कर इस के साथ जिसे वो जयादा टाइम से जानती भी नहीं है उस के साथ पूरी जिंदगी बिताने आई है... उस को खुश रखे और एक अच्छा जीवनसाथी और दोस्त बन कर सारी परेसानी में उस की मदद करे....

      आज बस इतना ही बाबा जी की तरफ से... बाकि दोस्त शादी के बाद पराया जरूर हो गया है पर अपने लिए तो कमीना साला दोस्त ही है कभी भी अकड़ के पहुँच जायेंगे उस के पास वही मस्ती करने जो पहले किया करते थे... क्यों की दिल तो साला अभी भी बच्चा है और बुड्ढा होना चाहता ही नहीं है...

      आप का दोस्त बाबा..... दुआ करना मेरे लिए भी की एक मस्त सरकारी नौकरी और अपने लिए एक प्यारी सी और अपने कमीने दोस्तों से भी अच्छी छोकरी मिल जाये.... और तुम लोगो को एक अच्छी प्यारी भाभी....

-    बाबा बेरोजगार



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets