
कोरोना की दूसरी लहर पिछले साल से भी भयावह है, और दुगनी तेजी से अपने शिकार को नुक्सान पहुंचा रही है, इस बार के कोरोना वायरस ने हर किसी को सकते में डाल दिया है... सारे हॉस्पिटल्स फुल है और मरीज अधिक संख्या में नाजुक हालत में है, क्यूंकि यह वायरस सीधे फेफड़ों में असर करता है इसलिए मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और उन्हें कृत्रिम तरीके से ऑक्सीजन देने की नोबत आ रही है... क्यूंकि इस बार बड़ी संख्या में लोगों को ऑक्सीजन चाहिए इस लिए बहुतों को कोई जानकारी नहीं है की ऑक्सीजन कहा से मिल सकता है या फिर कहाँ से भराया जा सकता है, क्यूंकि हॉस्पिटल स्टाफ कम है और काफी केसेस में ऑक्सीजन खुद ही लाना पड़ रहा है...