
आज जब सुशांत सिंह राजपूत (बॉलीवुड एक्टर) के सुसाइड की न्यूज़ सोशल मीडिया में देखी तो एक बार तो ये फेक न्यूज़ लगी, इसलिए फटाफट न्यूज़ में देखा और ये सच निकला कि इस युवा एक्टर ने 34 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली है... ये सच में बहुत ही चोंका देने वाली खबर थी... इसलिए नहीं कि मैं इनका फेन हूँ पर शायद इसलिए कि जिस तरह से इनकी मूवी आ रही थी, लाइफ नार्मल चल रही थी, कोई बीमारी की खबर नहीं, हमे लगा ये खुश है, पर कहते हैं न हर खुश दिखने वाले के मन में बहुत सी बातें चल रही होती है, जो हमेशा हँसता रहता है वो ही अन्दर से सबसे ज्यादा दुखी होता है... शायद ये बात इन पर भी लागू हो गई...