
पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस से फैली महामारी से लड़ रही है और इसकी अभी तक कोई वैक्सीन या इलाज नहीं मिला है, पर कुछ केस में मलेरिया में कारगर दवाई हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (Hydroxychloroquine) से COVID19 के मरीजों को राहत मिल रही है, जिस से पूरी दुनिया में इसकी मांग बढ़ गई है... क्यूंकि भारत इसके सबसे बड़े उत्पादों देशो में से एक है इसलिए पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी है और इस विपदा के समय भारत सभी देशों को यथासंभव मदद कर रहा है, आप को जानकर हैरानी होगी की मलेरिया बीमारी के परजीवी की खोज से लेकर इसके इलाज तक की खोज भारत में ही हुई थी... पढ़े पूरी जानकारी...