प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से अब सभी सस्ती दवाएं पाएं... प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू जन औषधि केंद्र में बहुत सी दवाएं कम दाम पर उपलब्ध हैं... अभी सुरुवाती चरण में होने के कारण सभी दवाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं पर अब यह हम सभी के लिए काम की सभी हो रही हैं...
पुरे देश में अभी तक 4401 केंद्र खुल चुके हैं और उत्तराखंड में 132 जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं... जिनकी जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट पर भी देख सकते हैं...
Official Website - http://janaushadhi.gov.in/StoreDetails.aspx
एंटी कैंसर की दवा Gemcitabine जो की बाजार में 6,412 रूपये की है, जन औषधि केंद्र में सिर्फ 631 रूपये में उपलब्ध है...
जन औषधि केंद्र में सिर्फ जेनेरिक दवाएं मिलती है जबकि मेडिकल स्टोर में ब्रांड के नाम से मिलती हैं, जिस कारण उनका दाम बहुत बढ़ जाता है, पर असर दोनों दवाएं एक जैसी करती हैं... इसलिए दवा कही से भी लें असर एक जैसा होगा... सरकार द्वारा भी जेनेरिक नाम लिखने के लिए डॉक्टरों को कहा गया है। साथ ही दवा कम्पनीज को भी जेनेरिक नाम लिखने के लिए कहा गया है।
आप भी जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं... अपना मेडिकल स्टोर वो भी सरकारी मदद से... ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए Click Here
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment