आज google का 20th Birth Day है... आज कल बिना गूगल के शायद ही कोई इन्टरनेट ढंग से इस्तेमाल कर सके... गूगल को एक College Project के रूप में दो दोस्तों ने एक आईडिया के रूप में शुरू किया आज ये पुरे इन्टरनेट पर राज कर रहा है...
Google हर किसी खास मोके पर अपने Logo को change करता रहता है... तो आज का logo देखा तुमने...
कंप्यूटर बिगड़ गया हो...
तो ना होना उदास...
source - google
कुछ पुराने Birth Day के Logo को भी देख लो...
source - wikipedia
मार्च 1995 में Research project के रूप में लेरी पेज (Larry Page) और सेर्गे ब्रिन (Sergey Brin) शुरू किया था जो Stanford University के Ph. D. students थे... 1998 से google ने सर्च इंजन के रूप में काम शुरू कर दिया था...
source - wikipedia
शायद तब उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि गूगल किस मुकाम तक जायेगा... आज गूगल का Birth Day है तो उस से जुड़ी कुछ खास बातें जानने के लिए Wikipedia में History of Google पर जाओ...
बाकि अब क्या कहू गूगल के बारे में इस के इतने चमत्कार देख के तो हम भारत वासियों ने इसे अपना “गूगल देवता” मान लिया है... चाहे कोई भी प्रॉब्लम हो बस कलयुग में एक ही देवता सबसे पहले समस्या का समाधान करता है... वो है “गूगल देवता”
कुछ भी हो समस्या,
चाहे लड़की न पट रही हो,
पढाई न हो रही हो...
फ़ोन खो गया हो,
कंप्यूटर बिगड़ गया हो...
या फिर जिन्दगी थम गई हो...
तो ना होना उदास...
क्यूंकि गूगल देवता हैं न आप के पास....
जुड़े रहे ब्लॉग से।।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment