उत्तराखंड की पहाड़ियों में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है??? तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते युवा ड्राइवर्स या हम???
आज पिथौरागढ़ के गनाई गंगोली में एक मैक्स सिमलता पुल में खाई में गिरने से बच गई और पुल में ही अटक गई। जिस कारण सभी यात्री बच गए। पर ये चेतावनी है हम सभी के लिए।
गलती सड़क की हो, पहाड़ की हो, गाड़ी की हो, ड्राइवर की हो न हो हमारी भी है। अक्सर हम खुद ड्राइवर्स को तेज गाड़ी चलाने पर नही रोकते। बल्कि खुश होते हैं कि घर से देर से ही चले पर जल्दी पहुंच जाएंगे।
यही गलती कभी न कभी भारी पड़ जाती है। हम सब का फर्ज है कि ड्राइवर को धीरे चलाने के लिए कहे। प्यार से या शिकायत से।।
बाद में एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को सजा देने से अच्छा है पहले ही रोक दिया जाए गलती को।
हम सभी को ये फैसला लेना होगा कि अब हम इस ड्राइवर्स को गाड़ी चलाना सिखाएंगे। न माने तो गाड़ी रुकवाओ
पुलिस को फ़ोन करो। सिखायत करो। सही सलामत अपने घर तो पहुंचेंगे। बाकी आप सब की मर्जी।
- बाबा बेरोजगार
आज पिथौरागढ़ के गनाई गंगोली में एक मैक्स सिमलता पुल में खाई में गिरने से बच गई और पुल में ही अटक गई। जिस कारण सभी यात्री बच गए। पर ये चेतावनी है हम सभी के लिए।
image Source - Facebook |
गलती सड़क की हो, पहाड़ की हो, गाड़ी की हो, ड्राइवर की हो न हो हमारी भी है। अक्सर हम खुद ड्राइवर्स को तेज गाड़ी चलाने पर नही रोकते। बल्कि खुश होते हैं कि घर से देर से ही चले पर जल्दी पहुंच जाएंगे।
यही गलती कभी न कभी भारी पड़ जाती है। हम सब का फर्ज है कि ड्राइवर को धीरे चलाने के लिए कहे। प्यार से या शिकायत से।।
बाद में एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को सजा देने से अच्छा है पहले ही रोक दिया जाए गलती को।
हम सभी को ये फैसला लेना होगा कि अब हम इस ड्राइवर्स को गाड़ी चलाना सिखाएंगे। न माने तो गाड़ी रुकवाओ
पुलिस को फ़ोन करो। सिखायत करो। सही सलामत अपने घर तो पहुंचेंगे। बाकी आप सब की मर्जी।
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment