रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की दोस्ती को पूरा बॉलीवुड ही नहीं हम सब भी जानते हैं... जितने अच्छे दोस्त हैं उतने ही ज्यादा शरारती... अभी रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना ने अर्जुन कपूर की याद में एक विडियो पोस्ट किया है...
अर्जुन कपूर इनदिनों टीवी शो खतरों के खिलाडी 7 की शूटिंग में अर्जेंटीना गये हुए हैं... उनकी याद में उनके दोस्त रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना ने एक निराला तरीका निकाला... उन्होंने एक हिंदी सोंग “घर आजा परदेशी तेरा देश बुलाये रे” के साथ अपना विडियो शेयर किया है जिसमे दोनों हिंदी फिल्मो की रोती प्रेमिका की तरह रो रो के उसे बुला रहे है...
या फिर यही देख लो...
- बाबा बेरोजगार
No comments:
Post a Comment