Cigarette

Google Translator

Tuesday 19 June 2018

दुनिया के सबसे ताकतवर और खतरनाक स्पेशल फ़ोर्स

blogger widgets
दुनिया के सबसे ताकतवर और खतरनाक स्पेशल फ़ोर्स जो अपने देश के अन्दर होने वाले किसी भी हमले चाहे आतंकवादी हमला हो या फिर किसी और तरह की कोई और प्रॉब्लम हो, में अपने साहस और फुर्ती से देश की रक्षा करते हैं... दुनिया में सभी देशों में अपनी स्पेशल फ़ोर्स होती है, उनमे से कुछ के बारें में जानते हैं...




भारत – भारत की स्पेशल फ़ोर्स का नाम नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (NSG) या ब्लैक कैट कमांडो है... 1984 में इसका गठन हुआ... देश में कहीं भी आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए हर समय तैयार... मुंबई में हुए आतंकी हमले में अपने साहस से आतंकवादियों को होटल ताज में मार कर बंदियों को बचाया था...







अमेरिका – U. S. A. की स्पेशल फ़ोर्स United States Navy Seals को दुनिया में अपनी तेजी और फुर्ती से मिशन को पूरा करने के लिए जाना जाता है... जो हर मौसम और हालात में काम करने के लिए तैयार रहती है... 


पेरू – दुनिया में सबसे खतरनाक यूनिफार्म के लिए भी मशहूर पेरू की स्पेशल आर्म्ड फ़ोर्स...








डेनमार्क – अगर सबसे खतरनाक यूनिफार्म में पेरू की स्पेशल फ़ोर्स को कोई और टक्कर देता है तो वो है डेनमार्क की स्पेशल फ़ोर्स, जिसे फ्रॉग मेन (The Frogmen) और The Huntsmen Corps के नाम से भी जाना जाता है...



ताइवान – ताइवान स्पेशल फ़ोर्स भी अपनी ताकत के साथ ही अपनी यूनिफार्म के लिए भी उतनी ही फेमस है...



इराक – इराक की स्पेशल फ़ोर्स ISOF (Iraqi Special operations Forces) भी आतंकी हमलों से निपटने के लिए जानी जाती है...



फ्रांस – फ्रांस की स्पेशल फ़ोर्स French GIGN (National Gendarmerie Intervention Group) अपने तेजी और फुर्ती से निपटने के लिए जानी जाती है...



इजराइल - इजराइल की स्पेशल फ़ोर्स का नाम Israeli Shayetet 13 (Israeli Navy Seals) है... जिसे अमेरिका की United States Navy Seals की टक्कर का माना जाता है...


- बाबा बेरोजगार 




No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets