Cigarette

Google Translator

Sunday 22 April 2018

India's First Cashless Island - देश का पहला कैशलेश द्वीप

blogger widgets
डिजिटल इंडिया की मुहिम पर चल कर देश का पहला कैशलेस द्वीप बना है मणिपुर राज्य का करांग।

India's First Cashless Island -  देश का पहला कैशलेश द्वीप









डिजिटल इंडिया के तहत सभी जरूरी पैसों के लेनदेन को कैश या नगद में ना कर के ऑनलाइन डिजिटल रूप में करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिस से बार बार बैंक से कैश निकलने और दूसरे के खाते में जमा करने का समय बचे और यह सुरक्षित भी होता है।

India's First Cashless Island -  देश का पहला कैशलेश द्वीप






इसी मुहिम को आगे बढ़ाया गया मणिपुर के दूर दराज इलाके में स्थित द्वीप करांग में वहां के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा। और इसके लिये उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जी ने सम्मानित भी किया गया।

करांग द्वीप उत्तर पूर्वी भारत की सबसे बड़ी शुद्ध जल की झील लोकटक झील में स्थित है।

India's First Cashless Island -  देश का पहला कैशलेश द्वीप

यहां 90% बैंक खातों को कस्टमर के मोबाइल से जोड़ा गया और 70% बैंक खाते अभी तक आधार से जुड़ चुके हैं।

अकोदरा, गुजरात 2015 में भारत का पहला डिजिटल गांव  बना।

डसाई, महाराष्ट्र का गाव देश का पहला कैशलेश गांव है।

- बाबा बेरोजगार



No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets