Cigarette

Google Translator

Friday 9 March 2018

Scanner for Your smart phone (android app)

blogger widgets
        आज कल अकसर जरुरी डाक्यूमेंट्स को सेंड करना पड़ता रहता है, चाहे आप स्टूडेंट्स हो या ऑफिस वर्कर... डॉक्यूमेंट को Scan कर के  pdf फॉर्मेट में भेजना सबसे आसान तरीका हुआ... पर स्कैन अब मोबाइल से ही कर के फटाफट सेंड करे कहीं भी किसी को भी....


     
भारत सरकार द्वारा यह app अब ban कर दिया गया है जिसकारण अब इसके अलावा कोई बढ़िया आप की मदद कर सकता है। जाने पूरी details

आज कल हर किसी के स्मार्ट फ़ोन हैं, स्मार्ट फ़ोन से ही हम सारे काम करते हैं, ऐसे मैं जब बात आती है किसी भी डाक्यूमेंट्स या फिर क्लास बुक्स, नोट्स या फिर किसी भी काम के पेपर को फटाफट स्कैन कर सेंड करने के लिए तो हमे जरुरत पड़ती है स्कैनर और कंप्यूटर की...

पर जब फ़ोन स्मार्ट हो चूका है तो ये काम भी अब एंड्राइड फ़ोन कर सकता है... इसके लिए डाउनलोड कर के इनस्टॉल करना है बस एक app...

Cam Scanner (CS) - वेसे तो तो अब हर किसी के पास ये app मिल जायेगा पर अगर नहीं है आप के पास तो फटाफट इसे इनस्टॉल कर लो... Google play store download link



बड़े काम का है ये app



इस से हम अपनी किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं और क्वालिटी बिलकुल कंप्यूटर की तरह ही होगा...



आप स्कैन कर के उसे इमेज (JPG) फाइल में या फिर pdf फाइल में भी बना कर सेंड कर सकते हैं या फिर अपने फ़ोन में सेव कर सकते है...






बस app ओपन कर के कैमरा खोलना है और उस डॉक्यूमेंट की फोटो लेनी है,



ये app पाने आप फाइल को सेट करेगा... खुद भी सेट कर सकते है और उसके बाद उसे कलर या ब्लैक एंड वाइट जैसे भी सेव कर सकते हैं...

आप अपने नोट्स की pdf बना कर रख सकते हैं या फिर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं... आप अपने सभी जरुरी स्कूल डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर के अपने पास सेव कर सकते हैं... आगे कभी अचानक कभी काम पड़े तो स्कैन फाइल को कही भी भेज सकते हैं और प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं... क्यों हैं न बड़े काम का app...
ये app तो फ़ोन में होना ही चाहिए आज के डिजिटल ज़माने में...

- बाबा बेरोजगार





No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets