Cigarette

Google Translator

Tuesday 15 March 2016

अब उत्तराखंड रोडवेज बस में सफ़र फ्री में...

blogger widgets
हेल्लो दोस्तों, आज बहुत दिनों बाद बात हो रही है... कुछ दिनों पहले मैं अपने गाव गया था... उत्तराखंड रोडवेज बस में... तब बगल में बैठे अंकल ने अपना आधार कार्ड कंडक्टर को दिखाया और बिना किराया दिए टिकेट बना दिया... मन तो बहुत किया पूछने का पर हिम्मत नहीं हुई...

uttarakhand roadways bus
source - google


फिर गाव आ के अपने नाना से पूछा तो पता चला कि अब रोडवेज में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगो के लिए अब कही भी सफ़र फ्री हैं... यानि की कोई किराया नहीं लिया जायेगा पर हा उनके पास आधार कार्ड होना जरूरी है... आधार कार्ड का एक और फायदा...






उसी को दिखा कर उम्र देखी जाएगी और फ्री सफ़र किया जा सकेगा... ये देख के दिल खुश हुआ और यही सोचा कि अब अमा-बुबू, बोडा-बोडी, नाना - नानी, दादा - दादी और सभी बड़े बुजुर्गो को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा... बस जब दिल करे सामान पैक करो और अब घूम लो जहा मन करे...

जहा जहा जाना हो अब रोडवेज के साथ... और अपने लव पार्टनर के साथ... चाहे उम्र ज्यादा हो गई हो :-)

- बाबा बेरोजगार

No comments:

Post a Comment

Blogger Widgets